नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- सिंगर कुमार सानू की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में आ गई है। बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के साथ रिश्ते में रह चुके कुमार सानू की एक्स पत्नी ने उन्हें लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए। कुमार सानू की एक्स पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने माना कि कुमार सानू की बहनों की वजह से उनके रिश्ते में और ज्यादा दूरी आ गई थी। उन्होंने कहा कि कुमार सानू ने उन्हें कभी बोलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कुमार सानू की दोनों बहनें उनके घर पर ही आकर रहने लगी थीं और एक टाइम था जब कुमार सानू उनके कमरे में जाकर सोने लगे थे।रीटा को किया जाता था टॉर्चर सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में रीटा ने बताया कि कुमार सानू और उनकी बहनें उन्हें टॉर्चर करते थे। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने खाने में कुछ मिलाकर उन्हें खिला दिया था क्योंकि व...