नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिग बॉस 19 में नजर आईं नीलम गिरी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गई हैं। घर के अंदर नीलम गिरी को हर कोई पसंद करता था। अब नीलम गिरी ने घर से बाहर आने के बाद अपनी भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर बात की है। नीलम गिरी का नाम भोजपुरी स्टार प्रवेश लाल यादव से जुड़ा था। नीलम ने इस बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रवेश उनके बहुत अच्छे मित्र हैं और वो उन्हें बहुत अच्छे से समझते हैं। प्रवेश संग नाम जुड़ने पर क्या बोलीं नीलम हिंदी रश से खास बातचीत में नीलम गिरी से प्रवेश लाल यादव के बारे में सवाल हुआ। इसपर नीलम गिरी ने कहा, "प्रवेश जी के साथ एक गाना मेरा चल गया था, तो उनको ऐसा लगा कि अगर इनको लेकर आगे भी काम करेंगे तो बहुत सारे गाने इनके चलेंगे और ऐसा हुआ भी। ऐसा नहीं है कि उनको नुकसान हुआ और मुझे क्या है, मुझे तो पेमेंट मिल ही रह...