नई दिल्ली, अगस्त 30 -- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों वो अपने एक वीडियो को लेकर जमकर ट्रोल हुए थे। इस वीडियो में वो एक इवेंट में अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते नजर आ रहे हैं, जो फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया। वहीं, अब दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह का एक पोस्ट सभी को हैरान कर रहा है। इस पोस्ट में ज्योति ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा कि पवन न सिर्फ उनकी बल्कि उनके पेरेंट्स की भी बेइज्जती कर रहे हैं। ज्योति का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।मैं कई महीनों से आपसे बात करने की कोशिश कर रही ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पति पवन सिंह संग एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पवन उनकी मांग भरते नजर आ रहे हैं। इस तस...