नई दिल्ली, अगस्त 28 -- बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में सिंगर अमाल मलिक को-कंटेस्टेंट्स आवेज दरबार और नगमा मिराजकर के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमाल नगमा और आवेज को पति-पत्नी बताते कह रहे हैं और वो कह रहे हैं कि वो लोग उनसे कभी नहीं भिड़ेंगे क्योंकि उनको उनसे धंधा मिलता है। अमाल की इस बात पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। लोगों को कहना है कि अमाल की सोच कितनी घटिया है।अमाल ने की आवेज और नगमा की बुराई अमाल वीडियो में नेहल चुदास्मा, बसीर अली और जिशान कादरी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं- "नेहल को मैं एक बात बताना चाहता हूं, वो जो पति पत्नी हैं नगमा और आवेज वो किसी तरफ नहीं हैं। वो न हमको सपोर्ट कर रहे हैं, न उधर। वो बहुत डामाडोल हैं। मैं इन लोगों को बाहर से जानता हूं, ये लोग अमाल भाई ...