मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों को जागरूक करने के लिए मुजफ्फरपुर जिले में हुआ शपथ ग्रहण समारोह इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया है। बीते तीन नवंबर को मेगा स्वीप इवेंट के तहत जिले में एक साथ 14,138 स्थानों पर 21 लाख 60 हजार 249 लोगों ने मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली थी। देश में यह पहली बार हुआ, जब मतदान में शामिल होने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ शपथ ली। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को इसकी जानकारी कलेक्टेट सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उनके साथ इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के ऐडजुडीकेटर नरविजय यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इतनी संख्या में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक दिन और एक ही समय शपथ दिलाई गई। पहले यह ल...