बगहा, अगस्त 26 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सोमवार को कुमारबाग के पकड़ीहार में विधायक उमाकांत सिंह के आवास पर एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सम्मेलन में कहा कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं। जनता उन्हें नकार चुकी है। वे इस कदर व्याकुल हैं कि मुख्यमंत्री बनने के लिए राहुल गांधी के चरणों में गिर गए हैं। आजादी के बाद देश में सबसे अधिक नौकरी देने वाला राज्य बिहार है। सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विपक्षी दल के बहुरुपिये व लालटेन युग वाले बिहार की जनता को भ्रमित करने की कोशिश में पसीना बहा रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाली से बाहर निकालकर विकास की राह पर अग्रसर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जो कहती है, उसे हरहा...