मुंबई, दिसम्बर 17 -- महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल के 16 वर्षीय छात्र की खुदकुशी के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार टीचर्स और स्कूल को सजा दिलाने के लिए आंदोलन की हुंकार भरी है। जरांगे ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कि अगर दिल्ली में अधिकारियों ने पिछले महीने कथित मानसिक उत्पीड़न के कारण छात्र की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे। जरांगे ने राजधानी दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने दिन में मृतक छात्र के परिवार से मुलाकात की, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है और मराठा समुदाय से है। उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा नियुक्त एक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इसमें लड़के की मौत के लिए स्कूल और टीचर्स को साफ तौर पर जिम्मे...