नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर एकबार फिर रेखा गुप्ता सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भारद्वाज ने पीटीआई संग बातचीत में कहा कि सरकार जनता के लिए अब सिर्फ सिर्फ मीम मटेरियल बनकर रह गए हैं। सौरभ ने दिल्ली में बढ़ते एक्यूआई पर कहा 'कल रात कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 900 से ऊपर चला गया। आज कहीं भी पराली नहीं जलाई जा रही है, इसलिए पंजाब को दोष नहीं दिया जा सकता। इसके बावजूद, सरकारी निर्माण कार्य उन जगहों पर जारी हैं जहां प्रतिबंध लागू होने चाहिए थे।' आप नेता ने आगे कहा 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद, टोल प्लाजा को मुक्त नहीं किया जा रहा है, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम और प्रदूषण बढ़ रहा है। खुद पर्यावरण मंत्री दावा कर रहे हैं कि एक्यूआई मॉनिटर सिस्टम पर अगर पानी छिड़क दिया त...