मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आज सूचना का प्रवाह जितना तेज है, उतनी ही तेजी से गलत और भ्रामक सूचनाएं भी फैल रही हैं। ऐसे समय में मीडिया की विश्वसनीयता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। मीडिया का मूल दायित्व है सत्य के साथ खड़ा होना। ये बातें रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना भवन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कही। इस वर्ष प्रेस परिषद ने इसका विषय 'भ्रामक-गलत जानकारी के बढ़ते दौर में प्रेस की विश्वसनीयता' तय किया था। जिले के प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े बड़ी संख्या में पत्रकारों ने इसमें शामिल होकर उक्त विषय पर सार्थक चर्चा की और अपने अनुभव व सुझाव साझा किए। डीपीआरओ ने कहा कि पत्रकारों को तथ्यों की दोहरी जांच, प्रमाणिक स्रोतों का उपयोग और संवेदनशील विषयों पर नैतिक आचरण को प्राथमिकता देनी चाह...