नई दिल्ली, जुलाई 30 -- साल 2005 में अनुषा दांडेकर की फिल्म विरुद्ध रिलीज हुई थी। यह पहली बार था जब अनुषा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शूट कर रही थीं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और अनुषा के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आए थे। हाल ही में अनुषा ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शूट करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने ये भी बताया कि जॉन अब्राहम ने उनके साथ एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो काफी डर गई थीं।अमितभा के साथ की पहली फिल्म टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत में अनुषा ने कहा, "मुझे लगता है कि मिस्टर बच्चन के साथ फिल्म करना सबसे बड़ा फ्लेक्स है, खासकर जब वो आपकी पहली फिल्म हो। विरद्ध के शूट के दौरान उनको देखना, आपको एहसास भी नहीं होता है और आप बहुत सी चीजें सीखते हैं, उनके आसपास रहना ही काफी है।"जब जॉन ने अनुषा के साथ किया प्रैंक अनुषा ने जॉन अब्राहम को प्रैकस्ट...