रुद्रपुर, जुलाई 5 -- खटीमा, संवाददाता। कुमाऊं परिक्षेत्र में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मानसिक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देते हुए शनिवार को 'मिशन संवाद' एप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान डीजीपी दीपम सेठ वीसी के माध्यम से और आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल स्वयं मौजूद रहीं। शनिवार को लोहियाहेड कैम्प कार्यालय में एप का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 'स्वस्थ उत्तराखंड-सशक्त भारत' के विजन को साकार करने के निर्देशों के क्रम में आईजी कुमाऊं रेंज ने एक संवेदनशील एवं दूरदर्शी पहल 'मिशन संवाद' की शुरुआत की है। यह पहल पुलिस बल की मानसिक सुदृढ़ता के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सभी पुलिस अधिकारी और जवान आज संवाद, सहानुभूति और सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा करने के लिए ए...