बलिया, सितम्बर 20 -- बलिया। 'नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन को समर्पित 'मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, जिसका लाइव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। इस इस दौरान 'मिशन शक्ति 5.0 विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि किसी महिला को यदि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, पूरी मदद की जाएगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी बच्चों को प्रतिदिन दी जाए, ताकि समाज में सकारात्मक सोच विकसित हो। भाजपा जिलाध्...