रिषिकेष, जनवरी 11 -- समाज में बढ़ते विभाजन और नकारात्मक सोच के बीच आपसी सौहार्द और एकता का संदेश देने वाले गीत "मिल के रहो" का रविवार को लोकार्पण किया गया। गीत के माध्यम से सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को मिल-जुलकर रहने का संदेश दिया गया है। डोईवाला स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गीत का लोकार्पण डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड एक गुलदस्ते की तरह है, जहां विविधता में एकता इसकी सबसे बड़ी पहचान रही है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व समाज में खाई पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ऐसे प्रयासों को नाकाम करना सभी की जिम्मेदारी है। "मिल के रहो" जैसे गीत स...