नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- ऐड लेजंड पीयूष पांडे के निधन के बाद इंटरनेट पर 'मिले सुर मेरा तु्म्हारा' ऐड फिर से वायरल हो रहा है। 1988 में भारत की अनेकता में एकता थीम पर बने इस विज्ञापन में कई बड़े एक्टर्स, सिंगर्स और खेल जगत की हस्तियां दिखाई देती हैं। इसकी शूटिंग भी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की लोकेशंस पर गई थी। ऐड में प्रकाश पादुकोण भी हैं। दीपिका पादुकोण बता चुकी हैं कि वह स्कूल से आती थीं तो उनकी मां ये गाना चला देती थीं तब वह खाना खाती थीं। वहीं नसीरुद्दीन शा ने यह ऐड करने से मना कर दिया था। यहां जानें कुछ ऐसे ही इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स.राजीव गांधी और काजोल के मामा का था आइडिया मिले सुर मेरा तुम्हारा में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रबर्ती, रेवती, वहीदा रहमान, जीतेंद्र, हेमा मालिनी, शबाना आजमी, शर्मिला टैगोर, ओम पुरी, दीपा साही, मीन...