जमुई, मई 1 -- झाझा । निज संवाददाता बिहार के 'मिनी शिमला के रूप में ख्यात जिले के सिमुलतला के मुसाफिरों को फिलहाल वहां वर्त्तमान में रूक रहीं टे्रनों पर ही निर्भर और उन्हीं के जरिए करना होगा सफर। 'मिनी शिमला स्टेशन पर कुछेक अन्य महत्वपूर्ण टे्रनों के ठहराव की सिमुलतला वासियों एवं वहां आने वाले सैलानियों की मांग को सांसद ने आवाज तो दी,पर पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा फिलहाल उसे मानने से मना कर दिया गया है। बता दें कि 'हिन्दुस्तान द्वारा सांसद के ध्यान व संज्ञान में लाए जाने पर जमुई सांसद अरूण भारती ने मंगलवार को आसनसोल में पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर की मौजूदगी में आहूत मंडल संसदीय समिति की बैठक में निम्न टे्रनों की सिमुलतला में स्टॉपेज दिए जाने की मांग की थी। सांसद ने उक्त मांग के समर्थन में सिमुलतला में प्रदेश स्तरीय विद्यालय तथा बीएम...