मुजफ्फरपुर, मई 29 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को खरीफ महाअभियान के तहत किसान प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का विधायक निरंजन राय व बीएओ सीपी राय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। कृषि वैज्ञानिक गोखुलेश झा ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि किसान एक दूसरे की नकल कर, खेत की मिट्टी की बिना पहचान किए फसल लगाते हैं, जिस कारण किसानों को सही उपज नहीं मिल पाती है। सालों भर की जाने वाली धान की खेती के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। विधायक निरंजन ने किसानों को रासायनिक खाद छोड़कर जैविक खाद के उपयोग करने की सलाह दी। इस मौके पर सीओ शिवांगी पाठक, बीटीएम राजन कुमार, किसान सलाहकार सुनील कुमार, ओमप्रकाश कंचन, दीपक कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद ...