नई दिल्ली, मार्च 1 -- रमजान का पाक महीना 2 मार्च से शुरू हो रहा है। इबादत, कुर्बानी और संयम की निशानी इस पाक महीने में रोजे रखने की अपनी अहमियत है। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, जानने वाले साथियों और प्रियजनों को इन मुबारक शायरी के साथ भेज दें रमजान के पाक महीने की शुभकामनाएं। 1) चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा, हर नमाज़ हो कबूल तुम्हारी। रमजान मुबारक हो 2) रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी मिलें सबको ढेरों खुशियां, और ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी रमजान मुबारक 3) ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत है आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आपके पास आज है उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हो रमजान मुबारक 4) हम आपके दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं, कोई हमसे पहले विश ना करे इसलिए सबसे पहले रमजान मुबारक कहते हैं 5...