सीतामढ़ी, मई 29 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में बुधवार को विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन, सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में पीएमश्री कमला बालिका उच्च विद्यालय एवं एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीओ (आईसीडीएस) कंचन कुमारी गिरी द्वारा विषय प्रवेश के साथ किया गया। इसमें उन्होंने इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसे लेकर समाज में फैली चुप्पी और भ्रांतियों को तोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण और उनके आत्मविश्वास पर माहवारी स्वच्छता के प्रभावों क...