बगहा, मई 29 -- बेतिया। सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं की छात्राओं की संगोष्ठी आयोजित कर के राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस आयोजित किया गया। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया स्कूलों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की जरूरत और उद्देश्य के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई है। किशोरियों को महिला शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापकों के द्वारा बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान विभिन्न परेशानी और समस्याओं से कैसे उबरना है। यह दिवस एक वैश्विक पहल है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के लाभों के बारे में शिक्षित करना, इससे जुड़े दुविधा तथा भ्रम को तोड़ना और हाइजीन, शिक्षा तक बेहतर पहुंच की जानकारी बढ़ाना है। उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक शिवकुमार सिंह ...