नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- मालगाड़ी के डिब्बे, यात्री डिब्बे और रेलवे के दूसरे कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी जुपिटर वैगन्स के शेयरों में इन दिनों तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। जुपिटर वैगन्स के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान उछाल के साथ 358.15 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 347.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिन में जुपिटर वैगन्स के शेयरों में 34 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 257.35 रुपये से बढ़कर 347 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जुपिटर वैगन्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 524.70 रुपये है। प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ने के बाद इनवेस्टर सेंटीमेंट पॉजिटिवकंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ने के बाद निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है और इससे कंपनी के शेयरों को रफ्तार मिली है। जुपिट...