नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- एसबीआई लाइफ के सपोर्ट वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पैसालो डिजिटल में इसके मालिक (प्रमोटर) ने और हिस्सा बढ़ाया है। मालिक ने पैसालो डिजिटल के और शेयर खरीदे हैं। पैसालो डिजिटल के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा इक्विलब्रेटेड वेंचर सीफ्लो प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी में अतिरिक्त शेयर खरीदने की बात डिसक्लोज की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए पैसालो डिजिटल लिमिटेड के 43 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर खरीदे हैं। पैसालो डिजिटल के शेयर शुक्रवार को BSE में 33.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। प्रमोटर ने खरीदे हैं 43.94 लाख शेयरएक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मालिक (प्रमोटर) ने पैसालो डिजिटल के 43.94 लाख शेयर और खरीदे हैं। प्रमोटर के पास अब कंपनी के 18.57 करोड़ शेयर हो गए हैं। पहले, प्रमोटर ...