गुरुग्राम, जुलाई 13 -- 10 जुलाई को गुरुग्राम में एक शख्स ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी की हत्या कर दी। यह मामला पिछले चार दिनों से देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस कृत्य को गलत ठहरा रहा है लेकिन सोशल मीडिया इस मामले पर दो भागों में बंटा हुआ है। ज्यादातर लोग इसे हैवानियत भरा कृत्य ठहरा रहे हैं, तो एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसे सही ठहराया गया है। सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक यूजर ने राधिका यादव की हत्या को सही ठहराते हुए, आरोपी पिता का समर्थन किया है।'मार दिया, अच्छा किया' सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर भुमिहार सागर नाम के यूजर ने राधिका यादव की हत्या को सही ठहराते हुए पिता का समर्थन किया। भुमिहार सागर नाम के यूजर ने लिखा," मार दिया, अच्छा किया। कुछ सोच समझकर ही किया, आखिर पिता जो था।" इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ ग...