नई दिल्ली, अगस्त 7 -- पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दौरान डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क में खूब स्लेजिंग हुई थी। अब राणा ने पर्थ टेस्ट की उस स्लेजिंग के पर्दे के पीछे की कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि कैसे जब उन्होंने मिचेल स्टार्क को बाउंसर फेंके तब विराट कोहली उन्हें लगातार कहते रहे, 'मारता रह, मारता रह, इधर ही मार इसको।' राणा तब बाउंसर तो फेंकते रहे लेकिन डर भी रहे थे कि जब उनकी बल्लेबाजी की बारी आएगी तब स्टार्क उन्हें छोड़ेंगे नहीं। और बाद में हुआ भी कुछ ऐसा ही था। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा दोनों ही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक ही टीम में खेल चुके थे। पर्थ टेस्ट में राणा ने जब स्टार्क को बाउंसरों से परेशान कर दिया तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मुस्कुराते ...