प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। आधारशिला रंगमंडल की ओर से चल रहे 15वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन रंगमंडल के कलाकारों ने हास्य व्यंग्य नाटक 'मायाराम की माया की प्रस्तुति की। गोल्डन जुबली स्कूल के रविंद्रालय सभागार में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष वरुण जायसवाल व साहित्यकार रविनंदन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संस्था ने रंगमंच में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश वर्मा को सम्मानित किया। उसके बाद नाट्य प्रस्तुति में कलाकारों ने अभिनय के जरिए भ्रष्टाचार, स्वार्थ एवं अपना काम साधने की कला को मंच पर दिखाया। वरिष्ठ रंगकर्मी अजय केशरी के निर्देशन में मायाराम के किरदार से शुरू होकर स्वर्ग लोक में जाकर खत्म किए जाने को दर्शाया गया। मायाराम ने पृथ्वी लोक पर एक जर्जर गाय का दान करता है, उधर गाय स्वर्ग सिधार ...