प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में शुक्रवार को छह दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ किया गया। केंद्र प्रभारी आशिष गिरि ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। पहले दिन आधारशिला रंगमंडल की ओर से अजय केशरी निर्देशित नाटक 'मायाराम की राम का मंचन किया गया। प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने मंच पर हास्य और व्यंग्य से मौजूदा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, स्वार्थ और अवसरवाद की प्रवृत्तियों को उजागर करने का प्रयास किया। नाटक की कहानी मीरपुर गांव के मायाराम पर केंद्रित रही, जो एक बुजुर्ग गाय का दान करता है। उसकी मृत्यु के बाद यह चर्चा ब्रह्मलोक तक पहुंचती है। ब्रह्मा जी यमराज से पृथ्वी के सबसे सीधे प्राणी के बारे में पूछते हैं। जिस पर यमराज जवाब देते हैं मनुष्य, इस पर नारद मुनि तंज कसते हुए कहते ह...