संवाददाता, दिसम्बर 26 -- माफिया अतीक अहमद के डायलॉग पर रील बनाना प्रयागराज के कार सवार युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में तीन कारों को भी सीज किया गया है। सोशल मीडिया पर 'माफिया मतलब गद्दी' और 'गद्दी मतलब माफिया' जैसे डायलॉग वाली रील वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। जांच में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 10-12 लोग गाड़ियों से तेज गति से एक दूसरे से रेस लगाते हुए स्टंट कर वीडियो बना रहे थे। इससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे थे। इसके बाद एयरपोर्ट थाने के उपनिरीक्षक ब्रम्हेश मिश्र ने गुरुवार को अपने ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने वाले उमरी पूरामुफ्ती के नूर आलम, मोहम्मद सुनेफ, मोहम्मद हमदान और झलवा के शिवम कुमार भारतीया...