चम्पावत, जून 15 -- मानसून काल और मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद चम्पावत के अलग-अलग स्थान और उनके आसपासों के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ आंधी, तेज हवा और बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस स्थिति में सावधानियां बरतते हुए डीएम नवनीत पांडे ने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में रहने को कहा है। डीएम ने अधिकारियों से कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग, लोनिवि चम्पावत-लोहाघाट, पीएमजीएसवाई चम्पावत- लोहाघाट, एनपीसीसी, पीआईयू मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में सावधानी बरतते हुए तत्काल मोटर मार्ग खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने क्षेत्र में बने रहेंगे साथ ही समस्त थाने एवं चौकी भीआपदा संबंधित उपकरणों सहित हाई अलर्ट मोड में रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी...