मधुबनी, अगस्त 14 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर के अररिया संग्राम स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मधुबनी में बुधवार को छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और नशा मुक्ति पर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्य शंभू कांत झा के नेतृत्व में हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और मानसिक सेहत के महत्व के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का समन्वय नोडल ऑफिसर कुमारी शाम्भवी ने किया, जिनकी पहल पर यह कार्यक्रम बहुत प्रभावी रहा। मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल, मधुबनी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार उपस्थित थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में चिकित्सकीय तथ्यों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को नशे के खतरों और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम समन्वयक क...