मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। आरबीबीएम के मनोविज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक समस्याओं के बारे में जानकारी का समाज में बहुत अभाव है, जिससे ये गंभीर होती जा रही हैं। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मधु सिंह ने किया। कहा कि मेंटली फिट रहने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है। संचालन डॉ. अफरोज और धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.अंकिता सिंह ने किया। मौके पर डॉ. राजेश्वर राय, डॉ. मीनू, डॉ. अन्नू कुमारी, डॉ. पुतुल कुमारी आदि ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...