अल्मोड़ा, अक्टूबर 11 -- चिलियानौला पालिका में रामलीला के तीसरे दिन प्रधान बीना बोरा और विशिष्ट अतिथि रेनू सती व भावना नगरकोटी ने रामलीला का उद्घाटन किया। इस दौरान सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद ने मन मोहा। कमेटी के अध्यक्ष सुंदर सिंह कुंवार्बी ने सभी का आभार जताया। आनंद कुवार्बी, नरेश त्रिपाठी ने पात्रों का श्रंगार किया। यहां पालिकाध्यक्ष अरुण रावत, सूरज रावत, मुकुल सती, बबलू पांडेय, मनीष सद्भावना आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...