नई दिल्ली, मई 29 -- काफी सारे लड़कों की प्रॉब्लम उनका दुबलापन होता है। खासतौर पर यंग एज में जब वो हैंडसम और डैशिंग दिखना चाहते हैं तो उनकी कमजोर फिजिग उनके कॉन्फिडेंस लेवल को भी कम कर देती है। ऐसे में सही कपड़े का चुनाव करें। जिससे आसानी से आप हेल्दी और फिट नजर आएंगे। साथ ही हैंडसम वाला लुक भी मिलेगा। तो चलिए जानें कपड़े चुनते वक्त किन बातों का ध्यान रखे।चुनें ऐसी शर्ट शर्ट पहनना चाहते हैं तो प्लेन या लाइट प्रिंट वाली शर्ट की बजाय हॉरिजोंटल डिजाइन के प्रिंट को चुनें। इस तरह की लाइनिंग वाली शर्ट में आप फिट नजर आएंगे।कैसी टीशर्ट चुनें जब भी टीशर्ट चुननी हो तो वो गहरे रंग की प्लेन बिल्कुल भी ना पहनें। इसकी बजाय कलर ब्लॉक टीशर्ट को चुनें। जिसमे कुछ लाइट और कुछ डार्क कलर के कॉम्बिनेशन बने हों। ऐसी शर्ट में आपकी पतली फिजिक भी स्ट्रांग नजर आएगी।...