रांची, जुलाई 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है कि जहां 'माइनिंग टूरिज्म परियोजना की शुरुआत होगी। इसे लेकर राजधानी स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में सोमवार को झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम से देश की पहली 'माइनिंग टूरिज्म परियोजना की दिशा में बड़ी पहल की शुरुआत होगी। प्रस्तावित कार्यक्रम में जेटीडीसी, सीसीएल और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर राज्य में विषयगत पर्यटन (एक प्रकार का पर्यटन है, जो किसी विशेष विषय या रुचि पर केंद्रित होता है) और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में विचार-विमर्श भी होग...