अल्मोड़ा, फरवरी 3 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि के छात्रों को अब माइग्रेशन, डिग्री और अंकपत्रों की गड़बड़ियों की ठीक करने के लिए विवि की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विवि के पोर्टल पर घर बैठे ही छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएसजे विवि के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चम्पावत जिले के कॉलेज आते हैं। विवि के छात्रों को पढ़ाई के बाद दूसरे शहरों-कॉलेजों में जाने के लिए माइग्रेशन व ड्रिगी निकालने की जरूरत पड़ती है। अंकपत्रों में हुई गड़बड़ियों को लेकर भी छात्र काफी परेशान रहते हैं। इन सब के लिए उन्हें विवि की दौड़ लगानी पड़ती है, लेकिन अब विवि के छात्र-छात्राओं को इन सब के लिए विवि के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एसएसजे के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में विवि की ओर से माइग्रेशन और डिग्री प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन...