मोतिहारी, नवम्बर 8 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला में स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर नियुक्त किए गए सभी 12 विधान सभाओं के प्रेक्षक की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त 485 माइक्रो आब्जर्वर को महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह के सभागार में प्रशिक्षण दिया । मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर जिन गतिविधियों पर नजर रखना होता है उससे संबंधित उन्हें जानकारी दी गई। माइक्रो आब्जर्वर मतदान से संबंधित अपना प्रतिवेदन प्रेक्षक को उपलब्ध कराते हैं। इसको लेकर डीएम ने स्पष्ट निर्देश प्रशिक्षण के दौरान दिया । बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की होती है तैनाती : माइक्रो ऑब्जर्वर का काम मतदान प्रक्रिया पर नजर व निगरानी करना है। इनकी तैनाती बूथों पर की जाती है। मतदान केन्द्रों पर तैनात रहकर म...