नई दिल्ली, जून 6 -- चेतेश्वर पुजारा को कैसे आउट किया जाए? यह एक ऐसा सवाल था जिस पर रोहित शर्मा और मुंबई के उनके साथी जूनियर क्रिकेट के दिनों में अक्सर चर्चा करते थे। उन्हें पता था कि सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज लगातार दो या तीन दिन बल्लेबाजी करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। दिनभर उनकी बैटिंग के दौरान फील्डिंग करते-करते रोहित शर्मा के चेहरे का रंग उड़ जाता था। जब मां पूछती थी तो कहते थेे- क्या करूं, एक चेतेश्वर पुजारा नाम का बल्लेबाजी है। 3 दिन से बल्लेबाजी कर रहा है। यह किस्सा खुद रोहित शर्मा ने शेयर किया है। हिटमैन ने खुलासा किया कि पुजारा का विकेट अक्सर आयु वर्ग के मैचों में उनकी टीम के लिए जीत या हार का अंतर होता था। यह इस दिग्गज बल्लेबाज के शुरुआती लक्षण थे, जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत तथा 19 शतक और 35 अर्द्धशतक की ...