गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 23 -- गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। उसने खुदकुशी से पहले लिखे एक सुसाइड नोट में मां के व्यवहार से परेशान होकर जान देने की बात कही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कौशांबी थाना पुलिस को मंगलवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि एक प्लैट के कमरे में युवती का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, जो अपनी मां और नानी के साथ यहां रहती थी। उसके पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि करीब एक सप्ताह पहले किसी बात को लेकर युवती का अपनी मां से ...