नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा, 'मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी नई सरकार बने जो राज्य के खोए हुए सोनार बांग्ला के गौरव को फिर से स्थापित करे।' शाह ने कहा कि बंगाल को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए, जो नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के सपने को पूरा करे। पंडाल के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं बंगाल और देश के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी देता हूं। यह भी पढ़ें- उत्तर भारत की महिलाएं...,DMK मंत्री के बयान पर बवाल; BJP ने तेजस्वी से पूछा सवाल गृह मंत्री ने हाल ही में राज्य में बारिश से संबंधित घट...