नई दिल्ली, मई 3 -- सोशल मीडिया पर रेबेल किड के नाम से फेमस कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखिजा ने इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद पहली बार एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अपूर्वा ने बताया कि इस विवाद के बाद उनके मां-बाप को अलग-अलग अकाउंट से अनजान लोग धमकियां और गालियां दे रहे थे। माता-पिता को मिली धमकियों और गालियों के बारे में बात करते हुए अपू्र्वा मखिजा इमोशनल हो गईं। वो रोने लगीं। उन्होंने बताया कि उनकी मां को रेप की धमकियां मिल रही थीं।अपूर्वा के मां-बाप को लोगों ने किया टारगेट युवा यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान अपूर्वा ने बताया, "लोगों को मेरे माता-पिता का सोशल मीडिया अकाउंट मिल गया था। मेरी मां का अकाउंट पब्लिक है और जब ये सब हो रहा था, पहले दो दिन मैं सिर्फ अपने बारे में सोच रही थी। मैंने अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचा। मुझे...