अल्मोड़ा, नवम्बर 8 -- चौखुटिया। ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत गंगा आरती घाट में लोगों का आंदोलन 38 वें दिन यानी शनिवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि मांगों को कागजों में नहीं धरातल में पूरा करें। शनिवार को आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों ने नारेबाजी के साथ आक्रोश व्यक्त किया। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। वहीं, आमरण अनशन में बैठे ललित नैनवाल का शनिवार को तीसरा दिन रहा। लोगों ने कहा कि आंदोलन को क्षेत्रवासियों का निरंतर समर्थन मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...