अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- राष्ट्र नीति संगठन के बैनर तले हवालबाग के खूंट, धामस, सैनार, रौनडाल, चाण और सैनार की समस्याओं को लेकर धरना सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान लोगों ने साफ किया कि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा। गांधी पार्क में धरने पर बैठे लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोसी नदी पुल का निर्माण करने, जीआईसी खूंट में पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य मांगें दोहराईं। कहा कि वह कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन और सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। कहा कि वह अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां यूकेडी जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, गिरीश नाथ गोस्वामी, विनोद तिवारी, मोहन रामदास, वैभव पांडे, दीपक कुमार, अनूप भारती, मधु बिष्ट, नवीन कुमार आर्य, मुकेश कुमार, हेम तिवारी, गुंजन चम्याल, नंदन सिंह बिष्ट, राजेंद...