अल्मोड़ा, मार्च 7 -- विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में दैनिक श्रमिकों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। श्रमिकों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह आंदोलन में डटे रहेंगे। उन्होंने संस्थान पर उपेक्षा का आरोप लगाया। वीपीकेएएस संस्थान में इन दिनों श्रमिकों का कार्यबहिष्कार चल रहा है। करीब 200 श्रमिक पिछले कई दिनों से आंदोलन पर डटे हुए हैं। शुक्रवार को धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि वह दिन रात एक कर कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी संस्थान अनावश्यक रूप से दैनिक श्रमिकों को कार्य से ब्रेक दे रहा है। बताया कि जिन लोगों को ब्रेक दिया जा रहा है वह पिछले दो दशक से संस्थान को सेवा दे रहे हैं। उन्होंने सर्विस ब्रेक नहीं देने, समन्वयक को पद से हटाने, श्रमिकों को माह के पूरे 30 दिन काम देने और सात तारीख तक ...