नैनीताल, अगस्त 30 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका ने लोगों से नंदा देवी महोत्सव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जीरो वेस्ट इवेंट बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। ईओ रोहिताश शर्मा ने कहा कि कूड़ेदानों और अन्य स्थानों पर कूड़ा न जलाएं और न ही किसी को जलाने दें। सिंगल यूज पॉलीथिन जैसे थर्माकॉल प्लास्टिक, पॉलीथिन कैरी बैग, थर्माकॉल एवं प्लास्टिक कप, थर्माकॉल और प्लास्टिक प्लेट, थर्माकॉल एवं प्लास्टिक फूड कंटेनर आदि का प्रयोग बिल्कुल न करें। नगरपालिका के सभी प्रकार के करों का समय पर भुगतान कर छूट का लाभ लें। उन्होंने शहर में प्रवेश करने वाले वाहन स्वामियों और चालकों से अनुरोध किया, कि वह अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। पालतू कुत्तों का लाइसेंस पालिका में निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त करने को भी कहा।

हिंदी हिन्दुस्त...