हाजीपुर, अक्टूबर 4 -- हाजीपुर। निज संवाददाता एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वैरिस्टर असुद्दीन ओवैसी की सोमवार 06 अक्टूबर को महुआ होने वाली सभा की तैयारी शुरू कर दी गई है। महुआ के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित 'महुआ न्याय जनसंकल्प जनसभा का वे उद्धाटन करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखतरूल ईमान के अलावा विशिष्ट अतिथि आदिल हसन और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारीस पठान सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता डॉ सुरेंद्र सहनी करेंगे। इस संबंध में महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी विगुल फूंकने की अपनी दावेदारी करने वाले प्रो.अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महुआ विधान सभा क्षेत्र के लोगों से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। 06 अक्टूबर को महुआ के गांधी मैदान मे...