प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। जार्जटाउन के चिंतामणि रोड पर नई सीवर लाइन जोड़ी गई, लेकिन मार्ग किनारे रहने वालों को कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। इंजीनीयरों से कहने पर कहा जाता है कि अपने खर्चे से कनेक्शन कराइए। यूनियन बैंक के पास जलभराव से हर परिवार परेशान है। जार्जटाउन के अजय ने मंगलवार को नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव से गुहार लगाई। अपर नगर आयुक्त से मार्ग किनारे रहने वाले 30 से अधिक परिवारों की पीड़ा बयां करते हुए अजय ने कहा कि पुरानी सीवर लाइन आज भी ठीक है। पुरानी लाइन को एक-दो स्थान पर मरम्मत की आवश्यकता है। इसके बावजूद मार्ग पर पुरानी लाइन के समानांतर नहीं, ऊपर पाइप बिछाया गया। अजय के अनुसार नई सीवर लाइन से घरों को कनेक्शन नहीं मिल रहा है और पुरानी लाइन की मरम्मत नहीं कर रहे हैं। इ...