बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के कोरैय गांव में चल रहे काली मेला के तीसरे दिन भी आदर्श युवक संघ कोरैय के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला के तहत गुरुवार की रात "महिषासुर वध" नामक धार्मिक मानचित्र ड्रामा का भव्य मंचन किया गया। इस मंचन ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि असत्य पर सत्य की विजय एवं नारी शक्ति के सम्मान का सशक्त संदेश भी दिया। ड्रामा का मुख्य केंद्र महिषासुर के आतंक और देवी दुर्गा की उत्पत्ति रही। कथा के अनुसार जब महिषासुर ने तीनों लोकों में उत्पात मचाया तब देवताओं एवं महादेव के सामूहिक तेज से देवी दुर्गा की उत्पत्ति हुई जिन्होंने असुरों का संहार कर धर्म की पुनः स्थापना की। इस कथा को मंच पर जीवंत कर कलाकारों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। ड्रामा में महिषासुर की प्रभावशाली भूमिक...