रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- सितारगंज, संवाददाता। निजी अस्पताल में सरकारी अस्पताल की डॉक्टर के ऑपरेशन करने और महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पिता ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को पत्र भेजकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बख्शीश सिंह ने एसएसपी को भेजे पत्र में कहा है कि 21 जुलाई को उनकी 23 वर्षीय पुत्री काजल को प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार घंटे भर्ती करने के बाद अस्पताल में सुविधा नहीं होने की बात बताकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रेफर करने वाली महिला चिकित्साधिकारी ने 22 जुलाई को ऑपरेशन किया था। वहां 26 हजार का खर्च बताया। 10 हजार रुपये नगद जमा कराए, जबकि सात हजार की जांचें कराईं। नवजात को सितारगंज के दूसरे निजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया। पुत्री की नाजुक हालत देखते हु...