नैनीताल, जुलाई 30 -- नैनीताल। नगर पालिका की ओर से सीजन के दौरान पार्किंग और चुंगियों में चार माह पूर्व ड्यूटी में लगाई गई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बुधवार को भाजपाइयों व सभासदों ने पालिका के ईओ विनोद जीना को ज्ञापन सौंपकर जल्द वेतन देने की मांग की। कहा, यदि ऐसा न हुआ तो आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, उपाध्यक्ष मोहित लाल साह, सभासद काजल आर्या, भगवत रावत, पूरन बिष्ट, रमेश चंद्रा, मनोज साह जगाती, दया किशन पोखरिया, आशीष बजाज, विक्की राठौर, विकास जोशी, भारत मेहरा, युवराज करायत, कमल जोशी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...