सीतामढ़ी, मार्च 9 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) डुमरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर क्विज व ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार, इवेंट इंचार्ज सह एप्लाइड साइंस एचओडी डॉ. आरती कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर जिज्ञासा कुमारी , आकांक्षा चौधरी व अंशु माला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मौके पर प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि महिलाएं हमारी आधी आबादी है और इनके सहयोग, समर्थन और विकाश के बिना हम एक सुव्यस्थित समाज का निर्माण कर ही नहीं सकते। उन्होंने राज्य के इंजिनियरिंग कॉलेजों में बिहार सरकार द्वारा लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें रिजर्व होने की बात कहते हुए कहा कि इससे राज्य की टेक्निकल संस्थान में लड़कियों के नामांकन में बढ़तोरी हुई...