नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का निजी जीवन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर चीटिंग और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। ज्योति सिंह पवन सिंह के लखनऊ वाले घर पहुंची थीं और उन्होंने भोजपुरी स्टार पर आरोप लगाया कि उन्हें (ज्योति) गिरफ्तार करने के लिअ उन्होंने पुलिस बुला रखी थी। उन्होंने दावा किया था कि पवन सिंह का असली चेहरा कुछ और है। अब पत्नी ज्योति के आरोपों पर पवन सिंह का इमोशनल वीडियो सामने आया है।तलाक पर क्या बोले पवन सिंह पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी ज्योति के आरोपों और तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि पत्नी ज्योति से तलाक का मामला कोर्ट में तीन-चार साल से चल रहा है। उन्होंने कहा कि पत्नी ज्योति बिहार इलेक्शन के समय पर ये सब कर रही हैं ताकि उनकी बदनामी हो। ...