हल्द्वानी, अप्रैल 7 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सोमवार को सीएमओ कैंप कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने कहा कि इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम 'स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य है। यह थीम माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है। सीएमओ डॉ. पंत ने कहा कि पूरे वर्ष इस थीम पर कार्य किया जाएगा। जिसके लिए सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकरियों को निर्देशत किया गया है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं चिह्नित कर उनकी सभी प्रकार की जांच कराने के साथ लगातार फॉलोअप करें। समय रहते उनको संस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल लाना सुनिश्चित करें। इस मामले में कोई लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कहा कि महिला एवं बाल स्वास्थ्य को लेकर व...